IndusInd Bank के CFO गोबिंद जैन ने दिया इस्तीफा, डिप्टी CEO संभालेंगे अतिरिक्त जिम्मेदारी
जनवरी 19, 2025
IndusInd Bank ने घोषणा की है कि उसके CFO गोबिंद जैन ने अन्य पेशेवर अवसरों की तलाश के लिए पद छोड़ दिया है। जैन ने अपने रिजिग्नेशन लेटर में कहा, मैं बैंक के बाहर या प्रमोटर ग्रुप के भीतर अवसरों की तलाश करने के लिए उत्सुक हूं, क्योंकि मैंने करीब 3.25 साल तक काम किया है