दुबई में पहले बांग्लदेश मैच से पहले और अब पाकिस्तान के साथ मुकाबले से पहले भारतीय प्रैक्टिस सेशन में एक चेहरा लगातार आप देख सकते है. ये चेहरा और कोई नहीं पाकिस्तान से दुबई में आकर बस चुके इबरार अहमद है. न्यूज 18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में इबरार ने बताया कि बांग्लादेश के साथ हुए मुकाबले से पहले हार्दिक विराट के राहुल ने उनके साथ अलग से प्रैक्टिस की और अब पाकिस्तान के खिलाफ तैयारी के लिए विराट उनके साथ खास तौर पर प्रैक्टिस की है.