
IND VS BAN 2nd T20I: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 मैच में बड़े अंतर से हराया. इस जीत के बाद भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में अब 2-0 से आगे है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 221 रन बनाए थे. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया था. भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. भारत ने 41 रन पर 3 विकेट खो दिए थे. रिंकू सिंह-नीतीश रेड्डी ने भारतीय पारी को संभाला. रिंकू-नीतीश के बीच 108 रन की पार्टनरशिप हुई. नीतीश रेड्डी ने 34 गेंद पर 74 रन बनाए. रिंकू सिंह ने 29 गेंद पर 53 रन बनाए. तीसरा T20 मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा.