ICICI Prudential Life का शेयर 7% से ज्यादा टूटा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक को खरीदें या निकलने में हैं समझदारी
जनवरी 22, 2025
ICICI Prudential Life पर मैक्वायरी ने न्यूट्रल रेटिंग देकर इसका टारगेट 725 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि 3QFY25 VNB ग्रोथ से फिर निराशा हुई है। FY25 में VNB में गिरावट का खतरा बना हुआ है। हायर ULIP की वजह से सेविंग्स कम हुई है और बढ़ी हुई लागत से मार्जिन पर असर पड़ा है