Humayun Kabir : यह बयान उस समय आया है जब हुमायूं पहले ही बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद की आधारशिला रखने की घोषणा के कारण विवाद में हैं। इसके चलते TMC ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।हुमायूं कबीर ने TMC और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी सीधा निशाना साधा और कहा, “बंगाल में 37 प्रतिशत मुसलमान हैं और ममता इन्हीं के वोट से मुख्यमंत्री बनी हैं। लेकिन अब वह घमंडी हो गई हैं, मैं उन्हें भूतपूर्व नेता बना दूंगा