HUL Shares: एचयूएल के शेयर पांच महीने में करीब 40 फीसदी उछलकर पिछले महीने एक साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। हालांकि अब सितंबर तिमाही के नतीजे आए तो शेयरों को करारा झटका लगा और आज धड़ाम से 7% से अधिक टूट गए। इसके शेयरों में की यह भारी गिरावट क्या बेचने का संकेत है या गिरावट को खरीदारी का मौका समझना चाहिए?