Groww Result: एक्टिव इनवेस्टर के हिसाब से देश के सबसे बड़े ब्रोकिंग फर्म ग्रो के लिए वित्त वर्ष 2024 धमाकेदार रही। इसका कंसालिडेटेड रेवेन्यू दोगुने से अधिक बढ़कर 3,145 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2023 में इसे 1435 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। इस दौरान डिस्काउंट ब्रोकर ग्रो का कंसालिडेटेड प्रॉफिट भी 17 फीसदी उछलकर 535 करोड़ रुपये पर पहुंच गया