गोदावरी बायोरिफाइनरीज के 555 करोड़ के IPO को बिडिंग के पहले दिन यानी 23 अक्टूबर को सुस्त शुरुआत मिली। कंपनी के इश्यू को पहले दिन 27 पर्सेंट सब्सक्रिप्शन मिला और निवेशकों ने 30.48 लाख इक्विटी शेयर खरीदे, जबकि इस इश्यू का कुल ऑफर साइज 1.12 करोड़ शेयर है। इस IPO में 325 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल के तहत 229.75 करोड़ के 65.26 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी। यह इश्यू 25 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। इस IPO के लिए प्राइस बैंड 334-352 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है