
Gensol Engineering Shares Crashed: जेनसॉल इंजीनियरिंग के शेयर पिछले साल फरवरी में रिकॉर्ड हाई पर थे और इस हाई से यह 91 फीसदी टूट चुका है। रिकॉर्ड हाई से इस गिरावट के चलते एक लाख के करीब छोटे निवेशक फंसे हुए महसूस कर रहे हैं। खास बात ये है कि एक साल तक उन्होंने धड़ाधड़ इसके शेयर खरीदे थे और उनकी होल्डिंग कंपनी में तेजी से बढ़ी थी