Demat Accounts: FY25 में NSE पर 84 लाख नए डीमैट अकाउंट जुड़े। इसमें युवा और छोटे शहरों के रिटेल इन्वेस्टर्स की संख्या अधिक है। हर चार में एक नया निवेशक महिला रही। यह शेयर बाजार में महिलाओं की बढ़ती दिलचस्पी का बड़ा संकेत है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।