FPI का बिकवाली का सिलसिला जारी, अक्टूबर में अब तक भारतीय बाजार से 85790 करोड़ रुपये निकाले
अक्टूबर 27, 2024
FPI: विदेशी फंड की निकासी के मामले में अक्टूबर का महीना सबसे खराब साबित हो रहा है। इसके पहले मार्च 2020 में, एफपीआई ने शेयरों से 61,973 करोड़ रुपये निकाले थे। सितंबर में FPI ने भारतीय शेयर बाजार में 57,724 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जो पिछले नौ महीने में सबसे अधिक है