नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने ने एक सर्कुलर के जरिए बताया कि निफ्टी के लॉट साइज को अब 25 से बढ़ाकर 75 कर दिया गया है। वहीं बैंक निफ्टी का लॉट साइज 15 से बढ़ाकर 30, फिन निफ्टी का लॉट साइज 25 से बढ़ाकर 65, मिडकैप निफ्टी का लॉट साइज 50 से बढ़ाकर 120, और निफ्टी नेक्स्ट 50 का लॉट साइज 10 से बढ़ाकर 25 किया गया है