
Market trend: कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज बेंचमार्क इंडेक्सों में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिली है। निफ्टी 182 अंक नीचे बंद हुआ है। जबकि सेंसेक्स 729 अंक नीचे बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंड बनाई है। ये आगे और कमजोरी आ सकने का संकेत है