DLF Sales: डीएलएफ ने पिछले साल अक्टूबर महीने में अल्ट्रा-लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट द डहलियाज (The Dahlias) लॉन्च किया था। यह प्रोजेक्ट डीएलएफ के लिए बड़ा कमाऊ साबित हुआ है और एक साल के भीतर ही इसके ₹16 हजार करोड़ के 221 अल्ट्रा-लग्जरी फ्लैट बिक गए। जानिए इस प्रोजेक्ट की क्या खास बात है और कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है?