Delhi Air Pollution : दिल्ली में सांसों का संकट बरकरार है। राजधानी की हवा बेहद जहरीली हो गई है। पिछले दो दिनों से को थोड़ी राहत जरूर मिली थी, लेकिन अब रविवार को फिर हालात खराब हो गए। कई जगहों पर AQI ‘बेहद खराब’ से लेकर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है।
SAFAR के अनुसार रविवार (27 अक्टूबर) को AQI 352 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। इससे पहले शनिवार को औसत AQI 255 दर्ज किया गया था। यानी मामूली राहत के बाद आज दिल्ली की हवा और खराब हो गई।
कई इलाकों में AQI 400 के पार
दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंचा हुआ है। वहीं ज्यादातर हिस्सों में 350 के आसपास है। सबसे ज्यादा हाल खराब दिल्ली के जहांगीपुरी इलाके का है। इसके अलावा आनंद विहार में भी AQI 400 के पार पहुंचा हुआ है।
कहां कैसे है हालात?
इलाकेAQIजहांगीरपुरी 414 आनंद विहार 406मुंडका 368बवाना 404नजफगढ़ 271सोनिया विहार 401अलीपुर 403पंजाबी बाग 370द्वारका 344अशोक विहार 385नरेला 360
अगले 15 दिन है बेहद अहम
दिवाली में अभी 3 दिन और बाकी है। इससे पहले ही दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा गया। दिवाली के बाद हालात और बिगड़ने की संभावना है। इस बीच दिल्ली के पर्यायवरण मंत्री गोपाल राय ने आने वाले 15 दिन अहम बताए है। इस दौरान स्थिति और गंभीर होने के आसार है।
गोपाल राय बीते दिन प्रदूषण से निपटने को लेकर केंद्र सरकार के साथ एक अहम बैठक का हिस्सा बने थे। बैठक में गोपाल राय ने कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने के मामलों में वृद्धि देखी, जो क्षेत्रीय वायु गुणवत्ता के लिए एक बड़ा जोखिम है।उन्होंने चेताया, ‘‘अगले 15 दिन महत्वपूर्ण हैं। पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है, लेकिन दिवाली के बाद का समय महत्वपूर्ण होगा।’’
यह भी पढ़ें: Today Weather Update: गिरने लगा दिल्ली-NCR का पारा! जानिए कहां होगी बारिश और कहां रहेगा मौसम साफ