Delhi Pollution News: देश की राजधानी दिल्ली पर हर साल की तरह सर्दी की दस्तक के साथ प्रदूषण बढ़ने लगा है। दिल्लीवालों की सांसों पर संकट दिन पर दिन गहराता जा रहा है। दिवाली से पहले ही दिल्ली गैस चैंबर बन रही है। आनंद विहार, जहांगीरपुरी समेत कई इलाकों में हालात बद से बदतर होते चले जा रहे हैं।
दिल्ली में दिवाली और सर्दियों के समय प्रदूषण का खतरनाक स्तर पर पहुंच जाना अब हर साल की कहानी हो गई है। सरकारों के तमाम वादों-दावों के बाद इस दौरान फुस्स साबित होते हैं और दिल्ली के लोगों का सांस लेना भी दूभर हो जाता है।
कई इलाकों में AQI 400 के पार
बात आज यानी बुधवार, 23 अक्टूबर की करें तो दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। AQI लेवल 350 के करीब पहुंच गया है। सफर-इंडिया (SAFAR- India) के मुताबिक AQI 349 पर पहुंच गया है। वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में तो AQI लेवल 400 के पार भी पहुंचा चुका है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।
इन इलाकों की हालत खस्ता
इलाकेAQIजहांगीरपुरी 414 आनंद विहार 403नजफगढ़ 400बवाना 388सोनिया विहार 383मुंडका 370अलीपुर 366पंजाबी बाग 364द्वारका360अशोक विहार 358नरेला354
दिवाली अभी 8 दिन दूर है। तब दिल्ली का यह हाल है। दिवाली के बाद राजधानी में हालात और बिगड़ने की संभावना है। यहां प्रदूषण से तेजी से बिगड़ रहे हालात के बीच मंगलवार (22 अक्टूबर) से ही ग्रैप 2 लागू कर दिया गया है, जिसके तहत कई पाबंदियां लगाई गई है।
नोएडा-गाजियाबाद की भी बिगड़ी हवा
दिल्ली के साथ आसपास के इलाकों में भी प्रदूषण बढ़ रहा है। NCR में हवा बिगड़ रही है। गाजियाबाद के लोनी में AQI 350 के पार पहुंच गया। वहीं, नोएडा में आज सुबह 8 बजे AQI 326 दर्ज किया गया।
इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में AQI 200 के करीब और गुरुग्राम में 250 के आसपास दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ें: रंगोली पर पैर मारा, गिराए गए दीप… दिवाली सेलिब्रेशन पर दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में मचा बवाल