
Delhi Air Pollution : देश की राजधानी दिल्ली के लिए अगले कुछ दिन बेहद अहम है। दिल्ली में सांसों का संकट गहरा हुआ है… दिवाली आने को है। ऐसे में प्रदूषण को लेकर दिल्लवालों की मुसीबतें और बढ़ सकती है।
दिल्ली में ठंड की दस्तक के साथ ही प्रदूषण का बढ़ना हर साल की कहानी हो गई है। जहर घुली हवा में लोगों का इस दौरान जीना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ हाल इस बार भी हो रहा है।
दिवाली से पहले मामूली राहत
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। बीते दिनों ही AQI लेवल 400 अंक के पार पहुंच गया है। हालांकि आज (29 अक्टूबर) को मामूली सी राहत जरूर मिली है, लेकिन दिवाली के दौरान हालात और बिगड़ने की पूरी पूरी संभावना है।
कहां कितना पहुंचा AQI लेवल?
बात आज (29 अक्टूबर) की करें तो दिल्ली के AQI में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। यहां औसत AQI 274 पहुंच गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। हालांकि दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI अब भी 300 के पार ही है।
दिल्ली के 11 इलाके ऐसे हैं, जहां AQI लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है। राहत की बात ये है कि आज किसी भी इलाके में AQI 400 के ऊपर दर्ज नहीं हुआ। जबकि बीते कई दिनों से कुछ इलाकों में AQI 400 पार था। सबसे बुरा हाल आज दिल्ली के मुंडका इलाके है। यहां सुबह AQI 338 दर्ज किया गया। इसके अलावा बवाना में AQI लेवल 324, आनंद विहार में 314, आया नगर-सोनिया विहार और नरेला में 313, विवेक विहार में 310, वजीरपुर में 309 AQI, अलीपुर और जहांगीरपुरी में 306, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 305 दर्ज हुआ।
बात दिल्ली से सटे इलाकों की करें तो यहां भी प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। नोएडा में AQI 210, गुरुग्राम में 258, ग्रेटर नोएडा में 202, गाजियाबाद में 235 दर्ज किया गया।
अगले 72 घंटे है बेहद अहम
दिल्ली-NCR के लिए अगले 72 घंटे काफी भारी माने जा रहे । 31 अक्टूबर को दिवाली है। दिवाली पर पटाखों जलने से प्रदूषण में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण से हालात ‘बहुत खराब’ हो सकते हैं। वहीं माना जा रहा है कि दिवाली पर स्थिति ‘गंभीर’ हो सकती है।
यह भी पढ़ें: ‘तुम्हारे बच्चे को…’, अभिनव अरोड़ा की जान को खतरा? मां का दावा- लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी