
दिल्ली सरकार नगर में प्रदूषण कम करने से संबंधित उपायों को लागू करने में सहायता के लिए 10,000 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को तैनात करेगी। मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इन नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को पिछले साल नवंबर में बर्खास्त कर दिया गया था, जब वे ‘बस मार्शल’ के रूप में काम कर रहे थे।
आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि…
आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), परिवहन विभाग व अन्य की टीमों के साथ तैनात किया जाएगा। आतिशी ने बताया कि एक बैठक में अधिकारियों ने वायु प्रदूषण से निपटने में मदद के लिए शहर भर में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों और ‘बस मार्शल’ की भूमिका को लेकर रणनीति बनाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 10,000 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का पंजीकरण अगले सप्ताह किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें अगले चार महीनों के लिए ड्यूटी सौंपी जाएगी। हाल ही में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उन्हें चार महीने के लिए विभिन्न प्रदूषण-रोधी उपायों के कार्यान्वयन के दौरान तैनात किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – Dhanteras 2024 SMS: धनतेरस का वैभव हो आपके संग..! धनतेरस पर भेजें एसएमएस