Daily Voice: आशिका ग्लोबल के अमित जैन की इन 5 सेक्टरों से दूर रहने की है सलाह, अभी भी हैं ओवरवैल्यूड
अक्टूबर 25, 2024
आशिका ग्लोबल के अमित जैन ने कहा कि कमजोर नतीजों और बाहरी दबावों से संकेत मिल रहा है कि निफ्टी 50 को निकट भविष्य में तेज से रिकवरी के बजाय चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। अमित जैन आशिका ग्लोबल फैमिली ऑफिस सर्विसेज के सह-संस्थापक हैं