
महिला मज़बूती के लिए संयुक्त राष्ट्र की संस्था – UN Women की कार्यकारी निदेशक और यूएन अवर महासचिव सीमा बहाउस ने कहा है कि महिलाओं को डिजिटल और वित्तीय प्रणालियों से दूर रखने वाली बाधाओं का समाधान किया जाना होगा और महत्वाकांक्षी सरकारों को ऐसी सार्वजनिक डिजिटल ढाँचे में संसाधन निवेश करना होगा, जो महिलाओं को प्राथमिकता पर रखें.