
पंखे, पम्प, वाटर हीटल और एयर कूलर इत्यादि बनाने वाली क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) को महाराष्ट्र सरकार से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। हालांकि घरेलू स्टॉक मार्केट में चौतरफा बिकवाली की आंधी में फिलहाल निवेशक घबराहट में शेयर बेच रहे हैं तो भाव टूट गए। चेक करें कंपनी को कितना बड़ा ऑर्डर मिला है और इस ऑर्डर के तहत क्या काम करना है?