CG Power and Industrial Solutions ने QIP इश्यू को दी मंजूरी, 3500 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना
अक्टूबर 21, 2024
मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में CG Power and Industrial Solutions का नेट प्रॉफिट 8.8 फीसदी घटकर 22 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल की सितंबर तिमाही में यह 242.2 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान इसका EBITDA इस साल 4.6 फीसदी घटकर 294.7 करोड़ रुपये रह गया