
UP News: यूपी के महाराजगंज जिले में रामनवमी के मौके पर जमकर बवाल हुआ है। दरअसल यहां के निचलौल थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में नवमी के दिन दुर्गा डोल निकाला जा रहा था। इस दौरान गांव की मस्जिद के समीप दूसरे समुदाय के लोगों ने हिन्दू धार्मिक झंडे को छीनकर कर फेंक दिया। इस बात को लेकर थोड़ी बहस हो ही रही थी कि मस्जिद पर खड़े कुछ युवकों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात की गई है। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मुस्लिम समुदाय के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
चिन्हित कर पुलिस लेगी एक्शन
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पत्थर फेंकने वाले और धार्मिक पताके को खींचने वालों की शिनाख्त की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पूरे इलाके में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो सके।
पिछले साल भी रामनवमी पर हुई थी ऐसी घटनाएं
पिछले साल गुजरात के खंभात शहर में रामनवमी के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान सांप्रदायिक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था। जबकि राज्य के हिम्मतनगर शहर में भी इसी तरह की घटना के दौरान दो समुदायों के सदस्यों के बीच हिंसा देखी गई थी।
इसे भी पढ़ें- सावधान! दिल्ली में घूम रहा गला घोंटू गैंग, पीछे से आते और दबा देते हैं गला, फिर… डरा देगा VIDEO