महाराष्ट्र के नागपुर में मंगलवार, 22 अक्टूबर को बड़ा रेल हादसा हुआ। यहां एलटीटी-श्रीनगर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन संख्या 18029 सीएसएमटी शालीमार एक्सप्रेस के दो डिब्बे नागपुर में कलमाना स्टेशन के पास बेपटरी हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के आलाधिकार मौके पर पहुंच गए हैं। राहत की बात ये रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं है।महाराष्ट्र के नागपुर में एलटीटी-श्रीनगर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। रेलवे के कई आलाधिकारी पर मौके पर पहुंच गए हैं।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीनियर DM दिलीप सिंह ने कहा, यह ट्रेन नंबर 18029 है। ट्रेन के दो कोच डीरेल हुए हैं। जल्द से जल्द बहाली का काम किया जा रहा है। किसी प्रकार की हताहत नहीं है। ट्राफिक में बाधा आई है, हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।