जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। अखनूर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीसरा आतंकी भी मारा गया है। दो दिनों से जारी मुठभेड़ में सेना ने मंगलवार को तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। पहले दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना थी। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से तीसरा आतंकी भी ढेर हो गया है। इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।
सोमवार को आतंकियों ने यहां सेना के एबुलेंस को निशाना बनाया था। सेना की गाड़ी पर फायरिंग के बाद से इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई थी। आज के मुठभेड़ में तीन आतंकी के मारे जाने की सूचना है।