
Bomb Threats: विभिन्न भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 100 से अधिक उड़ानों को मंगलवार को बम की धमकियां मिलीं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। पिछले 16 दिनों में 510 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को ऐसी धमकियां मिली हैं, जो बाद में अफवाह साबित हुईं। इनमें ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गयीं। सूत्रों का कहना है कि एयर इंडिया की करीब 36 उड़ानों, इंडिगो की करीब 35 उड़ानों और विस्तारा की 32 उड़ानों को धमकियां मिलीं।
एक विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘ 29 अक्टूबर, 2024 को सोशल मीडिया के जरिये एयर इंडिया की कई उड़ानों को धमकियां मिलीं।’’
इस बीच, मुंबई पुलिस ने तीन विमानन कंपनियों को उनके ‘एक्स’ हैंडल पर बम की धमकी मिलने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सोमवार को इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा को धमकियां मिली थीं और वे जांच के बाद अफवाह साबित हुईं। नगर पुलिस ने विमानन कंपनियों को बम की धमकियां मिलने के सिलसिले में अक्टूबर में 14 प्राथमिकियां दर्ज कीं।
विमानन कंपनियों को मिल रही फर्जी बम धमकियों की बाढ़ के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंचों से कहा है कि वे उचित सावधानी बरतें और आईटी नियमों के तहत निर्धारित समयसीमा के भीतर गलत सूचनाओं को तुरंत हटा दें या उन तक पहुंच पर रोक लगा दें। इसके अलावा, नागरिक उड्डयन मंत्रालय विमानन कंपनियों को बम की झूठी धमकियों से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है। रविवार को नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि केंद्र सरकार उन अपराधियों के विमान यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठाने पर विचार कर रही है, जो बम की झूठी धमकियों का सहारा लेते हैं।
इसे भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री की दो टूक- सनातन के त्योहार पर कानून का हवाला क्यों?