Bihar Chunav 2025: तारापुर में आयोजित विशाल जनसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि एक समय बिहार की पहचान अपराध से जुड़ी रहती थी। लेकिन NDA ने राज्य की तस्वीर बदल दी है। उन्होंने RJD पर तंज कसते हुए कहा, “पहले कहा जाता था, आइए न हमरा बिहार में, ठोक देंगे कट्टा कपाड़ में…। लेकिन अब है, आइए ना, NDA के विकसित बिहार में…।