
आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान के घर सोमवार तड़के प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड हुई है। खुद विधायक ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने X पोस्ट में लिखा, ED मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंची है।
अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर जांच एजेंसी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुंच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से अवाम की खिदमत करना गुनाह है? आखिर ये तानाशाही कब तक?
अमानतुल्लाह खान ने ED रेड का वीडियो साझा किया
दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें ईडी ऑफिसर उनके घर के दरवाजे के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में सुना जा सकता है कि अमानतुल्लाह खान ईडी की टीम से कह रहे हैं, मैंने आपसे चार दिन का समय मांगा था, मेरी सास का तीन दिन पहले ऑपरेशन हुआ है और आप मुझे अरेस्ट करने के लिए आ गए। जवाब में ऑफिसर ने कहा, आपने कैसे मान लिया कि हम आपको अरेस्ट करने आए हैं।
मुझे और मेरी पार्टी को तोड़ना कोशिश-अमानतुल्लाह खान
अमानतुल्लाह खान ने एक वीडियो शेयर कर कहा , ED के लोग मेरे आवास पर सर्च वॉरेंट के नाम पर मुझे अरेस्ट करने आए हैं। सर्च वॉरेंट के नाम पर उनका उद्देश्य केवल मुझे गिरफ्तार करना है। मुझे ही नहीं मेरी पूरी पार्टी को तंग किया जा रहा है। उनका मकसद है केवल मुझे और मेरी पार्टी को तोड़ना है। मैं वादा करता हूं कि जो भी मेरे काम अधूरे हैं वो मेरी टीम, मेरी सरकार करवाएगी।
AAP विधायक ने आगे कहा, मुझे पूरा यकीन है कि पहले जैसे हमें कोर्ट से इंसाफ मिला है वैसे ही फिर हमें इंसाफ मिलेगा। 2016 से यह मुकदमा चल रहा है जिसमें CBI ने खुद कहा है कि किसी भी किस्म का कोई भी भ्रष्टाचार या लेन-देन नहीं हुआ है। मैं आप लोगों को यकीन दिलाता हूं कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया कि जिससे मैं शर्मिंदा रहूं।
यह भी पढ़ें:अग्निमित्रा पॉल का ममता बनर्जी पर हमला, कहा- ‘CM बनी रहीं तो महिलाओं…’