
लखनऊ के इंदिरानगर इलाके से दो इंटरनेशन शूटर्स को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों शूटर्स विक्की गैंग से ताल्लुक रखते हैं और यहां के सेक्टर 13 में किराए के मकान में रहते थे। पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर इन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शूटर्स की पहचान पंजाब सिंह और विक्रम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से असलहा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है। इनके पास से एक लग्जरी कार भी मिली है।