
Road Accident in Laxmangarh: लक्ष्मणगढ़ में धनतेरस के दिन एक भीषण सड़क हादसा होने से त्योहार मामत में बदल गया। सालासर से आ रही एक तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पुलिया से जा टकराई,, जिससे मौके पर ही 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में करीब 3 दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें सीकर से जयपुर रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल और सीकर के एसके अस्पताल में जारी है।
हादसे का कारण बस की तेज रफ्तार बताई जा रही है, जिसके चलते ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा। बस के पुलिया से टकराते ही उसमें सवार कई यात्रियों को गंभीर चोटें आईं, जिससे घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। राहत कार्य में स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने तुरंत जुटकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के कारण इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और धनतेरस के दिन ही मातम का माहौल बन गया है। फिलहाल प्रशासन की ओर से हादसे की जांच की जा रही है।