
Nashik News: महाराष्ट्र के नासिक जिले में मिलिट्री कैंप के भीतर दो अग्निवीर शहीद हो गए हैं। आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग अभ्यास के दौरान फील्ड गन से निकले गोले के फटने से हादसा हुआ है। अग्निवीरों की एक टीम भारतीय फील्ड गन से फायरिंग कर रही थी, तभी एक गोला फट गया। शहीद अग्निवीरों की पहचान गोहिल विश्वराज सिंह (20) और सैफत शिट (21) के रूप में हुई है।