Bharat Dynamics का शयेर 3 दिन में 18% भागा, इस डिफेंस PSU पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज फर्म?
जनवरी 20, 2025
Bharat Dynamics ने हाल ही में भारतीय नौसेना के लिए मीडियम रेंज की सरफेस-टू-एयर मिसाइलों (MRSAM) की सप्लाई के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ समझौता किया है। यह कॉन्ट्रैक्ट 2960 करोड़ रुपये का है। MRSAM सिस्टम कई भारतीय नौसेना जहाजों पर एक स्टैंडर्ड फीचर है