(खबरें अब आसान भाषा में)
Bank of Baroda Share Price: बैंक ऑफ बड़ौदा में सितंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 39.98 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। नेट NPA गिरकर 0.60 प्रतिशत पर आ गया। सितंबर 2023 तिमाही में यह 0.76 प्रतिशत था। 30 सितंबर 2024 तक बैंक के कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 9.1 प्रतिशत बढ़कर 13,63,486 करोड़ रुपये के रहे