BANK OF BARODA का मुनाफा बढ़ा, क्या स्टॉक भी बढ़ेगा, जानें एनालिस्ट की राय
अक्टूबर 28, 2024
Bank Of Baroda पर नोमुरा ने खरीदारी की राय देकर इसके शेयर का लक्ष्य 290 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q2 में एसेट क्वालिटी स्थिर रही। RoA डिलीवरी अच्छी नजर आई। रिस्क रिवार्ड अनुकूल दिखाई दिया। FY25-27 में 1.1% का RoA दिखा। इसके आगे 15-16% का RoE मिलने की उम्मीद है