
Sun Oct 13 2024 03:48:01 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
Baba Siddique death News LIVE: मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर खुलासा किया
Baba Siddique death News LIVE: मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम करनैल सिंह हैं जो हरियाणा का रहने वाला है और धर्मराज कश्यप जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी के घर और दफ्तर की रेकी की थी, वो डेढ़ से दो महीने से मुंबई में थे और उन पर नजर रख रहे थे। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है, मुंबई क्राइम ब्रांच की कई टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं।
Sun Oct 13 2024 03:46:46 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
Baba Siddique death News LIVE: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राजनीति ना हो- प्रदीप भंडारी
Baba Siddique death News LIVE: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी कहते हैं, ‘बाबा सिद्दीकी की हत्या दुखद है। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की एनडीए सरकार ने 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को पकड़ लिया है। एक आरोपी की तलाश जारी है और उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। बाबा सिद्दीकी एक बड़े नेता थे। महाराष्ट्र में कानून से कोई नहीं बच सकता। वारदात के चंद मिनटों के अंदर ही पुलिस हरकत में आ गई। उन्होंने एक विशेष टीम बनाई। सीएम एकनाथ शिंदे पूरी जांच की निगरानी कर रहे हैं।’
Sun Oct 13 2024 03:45:30 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
Baba Siddique death News LIVE: राहुल गांधी ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की घटना को दुखद बताया
Baba Siddique death News LIVE: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘X’ पर एक पोस्ट में लिखा- ‘बाबा सिद्दीकी का निधन दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ये भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की पूर्ण गिरावट को उजागर करती है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।’
Sun Oct 13 2024 03:20:19 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
Baba Siddique death News LIVE: बाबा सिद्दीकी का शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया
Baba Siddique death News LIVE: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया। उनकी बांद्रा के निर्मल नगर के पास गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
Sun Oct 13 2024 03:19:25 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
Baba Siddique death News LIVE: शिवसेना-बीजेपी के राज में कोई हत्या करके बच नहीं सकता- शाहनवाज हुसैन
Baba Siddique death News LIVE: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या पर BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या बहुत दुखद है। वो एक वरिष्ठ नेता था, NDA में थे। बांद्रा इलाके में उनका बहुत बड़ा नाम था। वो बिहार के रहने वाले थे। मुंबई में उन्होंने बहुत बड़ा नाम किया था। शिवसेना-बीजेपी के राज में कोई भी हत्या करके बच नहीं सकता है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Sun Oct 13 2024 03:18:17 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
Baba Siddique death News LIVE: महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर दुख जताया
Baba Siddique death News LIVE: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं। बाबा सिद्दीकी मेरे साथ विधानसभा में थे। वो एक दयालु व्यक्ति थे। मेरे उनके साथ अच्छे संबंध थे। मैं बहुत सदमे में हूं। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Sun Oct 13 2024 03:17:30 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
Baba Siddique death News LIVE: असदुद्दीन ओवैसी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए
Baba Siddique death News LIVE: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘X’ पर लिखा- ‘बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय है। ये महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है। उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’
Sun Oct 13 2024 03:16:07 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
Baba Siddique death News LIVE: अजित पवार ने बाबा सिद्दीकी के परिवार से संपर्क किया
Baba Siddique death News LIVE: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर पूर्व सांसद और एनसीपी नेता आनंद परांजपे ने कहा कि ऐसे समय में एनसीपी उनके परिवार के साथ है। वो एक वरिष्ठ नेता थे। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने उनके परिवार से संपर्क किया और पार्थ पवार अभी भी उनके परिवार के साथ हैं।
Sun Oct 13 2024 03:14:59 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
Baba Siddique death News LIVE: रात में ही अस्पताल में बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिले CM शिंदे
Baba Siddique death News LIVE: NCP नेता बाबा सिद्दीकी के ऊपर हमले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां वो बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिले।
Sun Oct 13 2024 03:13:45 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
Baba Siddique death News LIVE: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया
Baba Siddique death News LIVE: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैंने डॉक्टरों और पुलिस से बात की है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी यूपी और हरियाणा के हैं। तीसरा आरोपी फरार है। हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Sun Oct 13 2024 03:12:23 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
Baba Siddique death News LIVE: बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या
Baba Siddique death News LIVE: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजीत पवार के नेतृत्व वाली पार्टी NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में हत्या कर दी गई। कथित तौर पर तीन लोगों ने गोली मारकर बाबा सिद्दीकी की हत्या की। ये गोलीबारी उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के नीलमनगर स्थित कार्यालय के बाहर हुई। दो हमलावर पकड़े गए हैं, जिनका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध बताया जाता है। बाबा सिद्दीकी को घटना के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मुंबई के एडिशनल सीपी परमजीत सिंह दहिया के मुताबिक, रात 9:30 बजे निर्मल नगर परिसर में ये घटना हुई।