
Ayodhya Diwali Celebration 2024: रामनगरी अयोध्या में 500 सालों के बाद पहली बार भगवान के आगमन के बाद भव्य तरीके से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। श्री राम के आगमने से अयोध्या का कण-कण आज खुशी से खनक रहा है। अयोध्या का कोना-कोना दीपक की रोशनी से जगमग हो रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपनी खुशी जाहिर की है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “त्रेतायुग के बाद अयोध्या ने ऐसा दीपोत्सव पहले कभी नहीं देखा! इस बार का दीपोत्सव केवल दीपों का पर्व नहीं, बल्कि आस्था, विजय और रामराज्य की पुनर्स्थापना का उत्सव है। 500 वर्षों के संघर्ष के बाद रामलला अपने पवित्र जन्म स्थल श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान हैं। यह दीपोत्सव अयोध्या और हर रामभक्त के हृदय में अलौकिक आनंद और उल्लास का संचार कर रहा है।राम भक्तों का बलिदान और संघर्ष सफल हो गया।”
‘राम मंदिर के विरोधी इतिहास के अंधकार में खो गए’
उन्होंने आगे कहा कि जो रामलला के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर निर्माण के विरोधी थे, वे इतिहास के अंधकार में खो गए, भारतीय संस्कृति का दीप सत्य के प्रकाश से जगमगा रहा है। गर्व से बोलो – जय श्रीराम! संपूर्ण देश में दिवाली की रौनक लगने लगी है, बाजारों में दिवाली की शोर सुनाई दे रही है। मिठाई की दुकानों पर लोगों की कतारें लगी है। इस बीच यूपी सरकार ने स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले कर दी है।
UP में दो दिनों की छुट्टी का ऐलान
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली के मौके पर तोहफा दिया है। सरकार ने दीपोत्सव के अवसर पर दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। दरअसल, राम मंदिर बनने के बाद यूपी में इस बार पहली दिवाली मनाई जा रही है। ऐसे में प्रदेश में धूमधाम से दिवाली की तैयारियां की जा रही है। बताया जा रहा है कि करीब 30 लाख दीप अयोध्या में जलाए जाएंगे। इस बीच अब योगी सरकार ने दो दिनों की छुट्टी का ऐलान कर यूपी वासियों की बल्ले-बल्ले कर दी है।
1 नवंबर की छुट्टी के बदले रखी गई ये शर्त
हालांकि, इस छुट्टी को लेकर योगी सरकार की ओर से शर्त भी रखी गई है। आदेश के मुताबिक, यूपी में दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को मनाया जाएगा। ऐसे में सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि 1 नवंबर को छुट्टी रहेगी लेकिन 9 नवंबर को दफ्तर खुले रहेंगे।
इसे भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे ने जारी किया है टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर