Ambuja Cements का मुनाफा 42 प्रतिशत गिरा, क्या स्टॉक भी गिरेगा, जानें ब्रोकरेज की राय
अक्टूबर 29, 2024
Ambuja Cements पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट कॉल दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 775 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वॉल्यूम अनुमान से कहीं अधिक थे। स्टैंडअलोन और कंसोलिडेशन वॉल्यूम उम्मीद से बेहतर रियलाइजेशन की वजह से ज्यादा नजर आये