
Agriculture tips: मनी प्लांट की ग्रोथ के लिए सही मिट्टी, धूप और पानी का ध्यान रखना जरूरी है। मिट्टी में वर्मी कम्पोस्ट, बगीचे की मिट्टी और नदी की रेत मिलाएं, साथ ही ड्रेनेज होल रखें। हल्की धूप में रखें और जरूरत के अनुसार पानी दें। लिक्विड फर्टिलाइजर और केले के छिलकों का पानी ग्रोथ बढ़ाने में मदद करेगा