बच्चे के जन्म के साथ ही उसका वैक्सीन कार्ड तैयार कर दिया जाता है। नवजात की देखरेख से लेकर उसे समय से दवा और वैक्सीन दिलवाना माता पिता की प्राथमिकता होती है। इन्हीं वैक्सीन में से एक है पोलियो की दवा (polio vaccine), जिसे ड्राप या वैक्सीन के रूप में बच्चे को दिया जाता है। …