कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मेटावर्स से लेकर, टिकाऊ डिजिटल परिवर्तन क्षेत्रों में मानक स्थापित करने और क्षमता निर्माण की प्राथमिकताओं पर सहमति के साथ, भारत की राजधानी नई दिल्ली में विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (WTSA-24) गुरुवार को सम्पन्न हुई. अन्तरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) के सदस्यों ने, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढाँचा, स्वचालित ड्राइविंग और आपातकालीन संचार को अगले चार वर्षों की प्राथमिकताओं में शामिल किया है.