Bandra stampede: बांद्रा स्थित भाबा अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुशील ने कहा कि घटना में 10 लोग घायल हुए हैं। इनमें से पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी पहचान 30 साल के रवींद्र हरिहर चुमा के रूप में की गई है; 29 साल के रामसेवक रविंद्र प्रसाद प्रजापति; 28 साल के परमेश्वर सुखद गुप्ता; 27 वर्षीय संजय तिलकराम कांगे और 18 साल के दिव्यांशु योगेंद्र यादव के रूप में हुई है