Baba Siddique Murder Case: मुंबई में पिछले दिनों हाईप्रोफाइल राजनीतिक हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी हुई है। 12 अक्टूबर को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को शूटर्स ने मार दिया था। उसके बाद से मुंबई पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ में लगी है। फिलहाल पंजाब से मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल लोगों की मदद की थी।