Bihar News: जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने बिहार में अपराध को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और वर्तमान सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। पीके ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लालू यादव की सरकार में अपराधी गन लगाकर लूटते थे और नीतीश कुमार की सरकार में अधिकारी कलम लगाकर लूट रहे हैं।
पीके ने कहा, “जो यहां के सोकॉल्ड बड़े दल हैं, उनका नामांकन और हमारा नामांकन आप देख लीजिए। मुझे एक हजाम ने बताया कि लालू के राज में और नीतीश के राज में कोई फर्क नहीं है। जनता की हजामत दोनों के राज में बना है। लालू के राज में हजामत अपराधी बनाते थे, नीतीश के राज में हजामत अधिकारी बनाते हैं। लालू के राज में अपराधी गन लगा कर लूटते थे नीतीश के राज में अधिकारी कलम लगाकर लूट रहे हैं। लालू के राज में अपराधी नहीं डरते थे वही हाल नीतीश के राज में अधिकारियों का हो गया है वो रिश्वत लेकर ही रहेंगे। ये अधिकारियों का जंगल राज है।”
उन्होंने कहा कि कोई ऐसा सरकारी काम नहीं है, जिसमें बिना घूस के काम हो सके। यहां (बिहार) अधिकारियों का जंगलराज है।