शेयर बाजार में बिकवाली है कि थमने का नाम ही नहीं ले रही। इसमें भी सबसे बुरा हाल है सरकारी कंपनियों के शेयरों यानी PSU स्टॉक्स का। इन PSU स्टॉक्स ने पिछले 2 सालों में अपने निवेशकों को खूब मुनाफा कराया। कईयों ने तो मल्टीबैगर रिटर्न भी दिए। लेकिन अब ऐसा लगता है कि इनके बुरे दिन शुरू हो गए हैं। कई PSU स्टॉक्स तो अपने 52-वीक हाई से 50% या उससे भी ज्यादा गिर चुके हैं। यहां हम आपको 9 ऐसे ही PSU स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जो अपने 52-वीक हाई से काफी ज्यादा गिर चुके हैं। अब देखना होगा कि इन शेयरों में कब दोबारा तेजी लौटती है।