Gary Kirsten Namibia Cricket Consultant: भारत को 2011 वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन को नामीबिया क्रिकेट टीम ने कंसल्टेंट बनाया है. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड की तैयारियों को ध्यान में रखते नामीबिया क्रिकेट ने गैर कर्स्टन को टीम से जोड़ा है. गैरी कर्स्टन को कोचिंग का अच्छा अनुभव है. उनकी कोचिंग में ही भारत ने 2011 वर्ल्ड कप जीता था.