संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय कार्यालय के लिए काठमांडू में कार्यरत विकलांगता समावेशन एवं सहभागिता अधिकारी और यूएन स्वयंसेवक सुशील अधिकारी की कहानी हिम्मत और लगन का प्रेरक उदाहरण है. यूएन स्वयंसेवक संस्था (UNV) और यूनीसेफ़ के संयुक्त युवा पैरोकार कार्यक्रम के ज़रिए विकलांगजन समेत सभी युवजन को बच्चों के अधिकारों पर काम करने के लिए, एक साल का व्यावसायिक अनुभव मिलता है.