सितंबर तिमाही में JSW एनर्जी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट मामूली रूप से बढ़कर 853 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘सितंबर तिमाही में कंपनी का PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 853 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 850 करोड़ रुपये था।’ संबंधित अवधि में कंपनी का कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 2 पर्सेंट बढ़कर 3,459 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,387 करोड़ रुपये था