IndusInd Bank Q2 Results: सितंबर तिमाही में 40% घटा नेट प्रॉफिट, बाजार के अनुमान से कमजोर रहे नतीजे
अक्टूबर 24, 2024
मुनाफे में गिरावट के बावजूद IndusInd Bank ने लोन ग्रोथ में अच्छी वृद्धि देखी। इसका टोटल लोन सालाना 13 फीसदी बढ़कर 3.57 लाख करोड़ रुपये हो गया। डिपॉजिट 15 फीसदी बढ़कर 4.12 लाख करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने 16.51 फीसदी का मजबूत कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो (CAR) बनाए रखा