Cyclone Dana in West Bengal: बंगाल की खाड़ी में उठने वाला चक्रवाती तूफान दाना धीरे-धीरे अपना रौद्र रूप धारण कर रही है। तूफान दाना को लेकर बंगाल और ओडिशा में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुमद्री के किनारे के इलाकों को खाली कराया जा रहा है। तूफान की वजह से 25 अक्टूबर तक प्रशासन को भी अलर्ट मोड मे रखा गया है। ओडिशा और बंगाल में गुरुवार से अगले चार दिनों के लिए स्कूल बंद रहेगे। तो कोलकाता में कल देर शाम से लोकल ट्रेन सेवा भी बंद कर दी जाएगी। कोलकाता एयरपोर्ट पर शाम छह बजे से उड़ानों का परिचालन भी स्थगित रहेगा।
पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र में चक्रवात दाना के प्रभाव के मद्देनजर और कोलकाता में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। इस खतरे को देखते हुए कई तरह के तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। 24 तारीख गुरुवार को रात 8 बजे के बाद सियालदह स्टेशन से कोई भी लोकल ट्रेन नहीं चलेगी। इसके साथ ही कोलकाता एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार शाम छह बजे से उड़ानों का परिचालन भी ठप रहेगा।
कोलकाता एयरपोर्ट पर इतने बजे तक बंद रहेगी उड़ान सेवा
चक्रवाती दाना कारण 24 अक्टूबर को शाम छह बजे से 25 अक्टूबर की सुबह नौ बजे तक उड़ानों के परिचालन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यात्रियों, एयरलाइन कर्मचारियों, विभिन्न उपकरणों और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
कब होगा चक्रवात दाना का लैंडफॉल
IMD ने कहा कि चक्रवात के दस्तक देने की प्रक्रिया 24 अक्टूबर की रात से शुरू होगी और 25 अक्टूबर की सुबह तक जारी रहेगी। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात के दस्तक देने के दौरान अधिकतम गति लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि चक्रवात की दस्तक प्रक्रिया धीमी होती है, जिसमें आमतौर पर 5-6 घंटे लगते हैं।
चक्रवात 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट से टकराएगा
भुवनेश्वर में स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि चक्रवात के तट पर पहुंचने के दौरान दो मीटर ऊंची लहरें उठने का अनुमान है तथा चक्रवात 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट से टकराएगा। दास ने चेतावनी दी कि केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों के निचले इलाकों में पानी भर जाने की आशंका है। उन्होंने सरकार से इन क्षेत्रों से निवासियों को हटाने तथा सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें: Cyclone Dana: चक्रवात दाना का बाहरी बैंड पूर्वी तट से टकराया, ओडिशा के कई हिस्सों में बारिश शुरू