6 फुट 5 इंच लंबे मोर्नी मॉर्कल जो भारतीय टीम के बॉलिंग कोच है, पुणे के मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों को अभ्यास कराते नजर आए. मॉर्कल ने रोहित विराट समेत टीम के कई बल्लेबाजों को गेंदबाजी की.हेड कोच गौतम गंभीर के मांग पर मोर्नी मॉर्कल को टीम के साथ जोड़ा गया. मॉर्कल की गेंदो को मिलना वाला बाउंस अक्सर बल्लेबाजों को परेशान करता था,इसीलिए हेड कोच की डिमांड पर मॉर्कल ने बल्लेबाजो को उछाल लेती गेंदो पर अभ्यास कराया